April 24, 2025

आम जनता की आवाज

सच का सारथी

एनएच सहित ग्रामीण अंचल की 10सड़कें भारी मलबा आने के कारण हुई बंद

चंपावत जिले में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश की वजह से ग्रामीण अंचल की 10 सड़कें के बाधित हो गई हैं। वहीं राष्ट्रीय राजमार्ग टनकपुर पिथौरागढ़ में भारी बारिश से स्वाला के पास भारी मलबा आने के कारण यातायात बंद है। एनएच को खोलने की प्रक्रिया गतिमान है। जिला प्रशासन और पुलिस विभाग ने जरूरी होने पर ही यात्रा करने की अपील की है।

बन्द मोटर मार्ग का नाम…

धौन-बजौन

टकनागूठ-डाडामल्ला

कामाज्यूला-भनार

अमोड़ी-छतकोट-घुरचुम

जमरानी-पाली

लेटी से रियासी तरकुली

धौन-दियूरी

ललुवापानी-बनलेख

रीठा-बिनवालगाँव

सिमलखेल-सिब्योली
सड़क बंद है शीघ्र खुलने की उम्मीद है।

शेयर करे