April 24, 2025

आम जनता की आवाज

सच का सारथी

बाराकोट बीडीसी बैठक में उठे बिजली, पानी, शिक्षा और स्वास्थ्य के मुद्दे

लोहाघाट। बाराकोट में बीडीसी की बैठक में सड़क, पानी, बिजली, शिक्षा और स्वास्थ्य के मुद्दे छाए रहे। इस दौरान 33 विभागों के अधिकारियों ने समस्याएं सुनी।
गुरुवार को बाराकोट के ब्लाक सभागार में ब्लाक प्रमुख विनीता फत्र्याल की अध्यक्षता पर बैठक हुई। बैठक में डीएम नवनीत पांडेय ने अधिकारियों से समस्याओं को समय से निदान करने के निर्देश दिए। बैठक में जेष्ठ उप प्रमुख नंदा बल्लभ बगौली ने बीईओ की नियुक्ति, कानूनगो चौकी और तहसील भवन के मरम्मत करने, बरदाखान-बिसराली, आली मोटर मार्ग के सुधारीकरण, ग्राम प्रधान राजू अधिकारी ने बाराकोट लिफ्ट पेयजल योजना को शुरू न करने पर ईएनडीएस विभाग की लापरवाही का मुद्दा डीएम के समक्ष रखा। उन्होंने सीएम घोषणा में खलकीना-बंज्वाड़-अतखड़ा सड़क को जल्द शुरू करने की मांग उठाई, बाराकोट में ब्लड हैल्थ यूनिट के संचालन की मांग उठाई, ग्राम प्रधान नारायण फत्याल ने मल्ला बापरु में बिजली की लाइन बदलने, उद्यान विभाग से पालीहाउस लगाने, लधु सिंचाई विभाग में कर्मचारी न रहने की शिकायत, ग्राम प्रधान निर्मल नाथ ने स्वजल में कार्य न होने पर नाराजगी जताई, राजेश जोशी सोलर प्लांट लगाने आदि की मांग, ग्राम प्रधान राकेश बोहरा ने जीआईसी बाराकोट में एनसीसी और कामर्स विषय की मांग उठाई। डीएम ने सभी समस्याओं को सुनकर अधिकारियों से इसकी प्रगति रिपोर्ट मांगी। संचालन एडीओ उमेद राम जोला ने किया। इस मौके पर विधायक खुशाल सिंह अधिकारी, सीडीओ एसके सिंह, डीडीओ डीएस दिगारी, एसडीएम रिंकू बिष्ट, बीडीओ एलएल वर्मा आदि विभागीय अधिकारी और पंचायत प्रतिनिधि मौजूद रहे।
————————–
विधायक खुशाल ने खाद्य पूर्ति अधिकारी के फोन न उठाने पर नाराजगी जताई
लोहाघाट। बाराकोट बीडीसी बैठक में विधायक खुशाल सिंह अधिकारी ने लोगों की समस्याओं को गंभीरता से लिया। इस दौरान विधायक ने जिला खाद्य पूर्ति अधिकारी की कार्य प्रणाली पर नाराजगी जताई। बैठक में कहा कि खाद्य पूर्ति अधिकारी को कई बार फोन करने के बाद भी उन्होंने समस्याओं को सुनने के लिए फोन रिसीव नहीं किया। उन्होंने कहा कि एक जिम्मेदार अधिकारी को जनता की हर समस्या सुनने के लिए हर समय तैयार रहना चाहिए।
शेयर करे