April 24, 2025

आम जनता की आवाज

सच का सारथी

मानेश्वर के बाबा रमन पुरी के साथ एक युवक को 8.3 ग्राम स्मैक के साथ पकड़ा

8.03 ग्राम स्मैक के साथ मानेश्वर के बाबा के साथ लोहाघाट का युवक गिरफ्तार

लोहाघाट। थाना पुलिस लोहाघाट ने 8.03 ग्राम स्मैक के साथ मानेश्वर के बाबा सहित एक युवक को गिरफ़्तार किया। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
लोहाघाट थाना निरीक्षक अशोक कुमार ने बताया कि रूटीन चैकिंग के दौरान बलाई को जाने वाले रास्ते पर दो अलग-अलग वाहन सवारों की तलाशी ली गयी। जिसमें अजय मेहरा उम्र 30 वर्ष निवासी ग्राम प्रेम नगर, लोहाघाट, और रमनपुरी उम्र 55 वर्ष निवासी मानेश्वर मन्दिर (पुजारी) मूल निवास ग्राम धनखोली, रानीखेत जनपद अल्मोड़ा के कब्जे से 8.03 स्मैक बरामद की। जिसमें अजय मेहरा के पास से 4.54 ग्राम और रमनपुरी के पास से 3.49 ग्राम स्मैक बरामद की। दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों से अन्य जानकारियां ली जा रही हैं। पुलिस टीम में एसएसआई चेतन रावत, पूरन सिंह, सुनील कुमार,रवि कुमार और संजय जोशी शामिल रहे।

शेयर करे

You may have missed