April 24, 2025

आम जनता की आवाज

सच का सारथी

जिला अस्पताल में अवैध वसूली की शिकायत करने पर आयुष्मान के डीसी का पेपर वेट से सर फोड़ा

चंपावत।
जिला अस्पताल में ऑपरेशन के नाम पर मरीज के तीमारदारों से वसूली के आरोप लगाने वाले कर्मचारी को डीएम और सीएमओ से शिकायत करना भारी पड़ गया। जिला अस्पताल के ओटी स्टाफ में काम करने वाले कर्मचारियों ने शिकायत करने वाले आयुष्मान के डीसी प्रदीप मिश्रा की पिटाई कर दी। एक कर्मचारी ने पेपर वेट उठाकर उनका सर फोड़ दिया।
जिस कारण वह घायल हो गए। घायल का पुलिस ने मेडिकल कराया। आयुष्मान के डीसी ने कुछ ओटी स्टाफ पर मरीजों व तीमारदारों से अवैध वूसली का आरोप लगाया था। जिसे लेकर विवाद हुआ। दोनों पक्षों ने पुलिस को तहरीर दी है।
जानकारी के मुताबिक जिला अस्पताल में आयुष्मान में जिला समन्वयक प्रदीप मिश्रा ने कुछ समय पहले ओटी स्टाफ पर मरीजों के ऑपरेशन कराने और उपचार के नाम पर अवैध वसूली करने के आरोप लगाए थे। जिसका लिखित में पत्र उन्होंने स्वास्थ्य मंत्री, डीएम व सीएमओ को दिया था। गुरुवार को नर्स समेत ओटी स्टाफ के चार लोग आयुष्मान के कार्यालय पहुंचे और दोनों पक्षों में बहस हो गई। ओटी स्टाफ के लोगों ने आरोप लगाया कि उन्हें बेवजह बदनाम किया जा रहा है। कुछ देर में विवाद बढ़ा तो ओटी स्टाफ के एक कार्मिक ने आयुष्मान के जिला समन्यवक के माथे पर पेपरवेट से मार दिया। जिस वजह से वह घायल हो गए। जिन्हें इमरजेंसी में इलाज दिया गया। सूचना पर एसडीएम सदर सौरभ असवाल और सीएमओ डॉ. केके अग्रवाल मौके पर पहुंचे। दोनों पक्षों को बुलाकर समझाया गया। एसआई राजेश कुमार मिश्रा ने बताया कि दोनों पक्षों ने तहरीर दी है। बताया जा रहा है कि पुलिस ने डीसीआर लिखकर मामले की खानापूर्ति कर दी।

शेयर करे