April 24, 2025

आम जनता की आवाज

सच का सारथी

टनकपुर में साइबर ठगों ने व्यापारी समेत दो लोगों को बनाया शिकार

Cyber Crime rubber stamp. Grunge design with dust scratches. Effects can be easily removed for a clean, crisp look. Color is easily changed.

टनकपुर में साइबर ठगों ने व्यापारी समेत दो लोगों को बनाया शिकार

व्यापारी के खाते से 40 हजार तो दूसरे व्यक्ति के खाते उड़ाए 10 हजार

 

टनकपुर (चंपावत)।टनकपुर में दो लोग साइबर ठगों के झांसे में आ गए। एक किराना व्यापारी और एक व्यक्ति ऑनलाइन ठगी का शिकार हुए हैं। किराना व्यापारी के खाते से 40 हजार तो दूसरे व्यक्ति के खाते से करीब 10 हजार रूपये उड़ा लिए गए। ठगी के शिकार हुए दोनों लोगों ने कोतवाली में तहरीर देकर उचित कार्रवाई का आग्रह किया है। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।

किरोना व्यवसायी मगन बिहारी एंड संस के मालिक संजय अग्रवाल द्वारा दी गई तहरीर के मुताबिक मंगलवार को उनके मोबाइल पर कॉल कर एक व्यक्ति ने 60 हजार से अधिक का किराना सामान लिखाया और बताया कि भुगतान उनके खाते में आएगा। जिसके बाद पीटीएम के जरिये उसके स्टेट बैंक खाते से एक बार 25 हजार और एक बार 15 हजार रूपये किसी अन्य खाते ट्रांसफर हो गए। दूसरी घटना में साइबर ठग ने शहर के वार्ड संख्या 5 निवासी रमेश रौतेला के फोन पर कॉल कर कहा कि वह उसके बचपन का मित्र मनोज है और उसे अपनी ओर से 20 हजार रूपये देना चाहता है। जिस पर रमेश ने अपने भतीजे पवन शर्मा की कॉल करने वाले व्यक्ति को अपना मोबाइल और खाता नंबर बताने को कहा तो कुछ देर बाद गूगल पे के जरिये पवन के खाते से पहले 200 रूपये और फिर 9929 रूपये उड़ा लिए गए। सीओ अविनाश वर्मा ने बताया कि दोनों घटनाओं की छानबीन की जा रही है।

शेयर करे