April 24, 2025

आम जनता की आवाज

सच का सारथी

पुलिस ने शारदा बैराज चौकी में 10 वाहनों किए चालान,दो वाहन सीज किए

 शारदा बैराज चौकी बनबसा पुलिस ने भारत नेपाल सीमा में आवागमन करने वाले यात्रियों व व्यक्तिगत वाहनों की सघन चैकिंग की ।  इस दौरान वाहनों की जांच की गई जिसमें वाहनों के जरूरी कागजात व चालक के लाइसेंस आदि की जांच करने पर कमियां पाई गई। इस दौरान 10 वाहनों का चालान किया गया जिसमें 02 वाहनों को सीज किया गया है । एवं 05 व्यक्तियों का धारा 81 पुलिस एक्ट में चालान किया गया। इस दौरान पुलिस ने
आम जनमानस से अपील की जा रही है कि भारत -नेपाल आवागमन करते समय अपने वाहन एवं स्वयं के पूर्ण दस्तावेज लेकर ही यात्रा करें। अवैध तस्करी व चोरी की घटनाओं में रोकथाम हेतु पुलिस को सहयोग करें।

शेयर करे