April 25, 2025

आम जनता की आवाज

सच का सारथी

अवनीश ने प्रदेश में लोअर पीसीएस परीक्षा में प्रदेश में दूसरी रैंक पाई, नायब तहसीलदार बने

अवनीश प्रदेश में दूसरी रेंक पाकर नायब तहसीलदार बने

लोहाघाट। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग में प्रदेश में दूसरी रेंक लाने वाले अवनीश सिंह देव की उपलब्धि पर लोगों ने बधाईयां दी है। अवनीश नायब तहसीलदार के पद पर चयनित हुए हैं।
आईटीबीपी में निरीक्षक उमेश्वर सिंह देव और माधवी देवी के पुत्र अवनीश ने 12वीं तक की शिक्षा जीआईसी लोहाघाट से ली। पंतनगर विश्वविद्यालय से स्नातक की पढाई की। इससे पूर्व अवनीश सेंट्रल बैंक में असिस्टेंट मेनेजर के पद पर सेवाएं दे चुके हैं। प्रथम प्रयास और बगैर कोचिंग के यह मुकाम हासिल किया है। अवनीश सफलता का श्रेय अपने माता-पिता को देना चाहते हैं। उनकी सफलता पर मोहित देऊपा, हिमालय सागर,हर्षित राय, सुंदर गोस्वामी, बोनिका पंत, राज महर,सुरेश पंकज ने खुशी जताई।

शेयर करे