अवनीश प्रदेश में दूसरी रेंक पाकर नायब तहसीलदार बने
लोहाघाट। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग में प्रदेश में दूसरी रेंक लाने वाले अवनीश सिंह देव की उपलब्धि पर लोगों ने बधाईयां दी है। अवनीश नायब तहसीलदार के पद पर चयनित हुए हैं।
आईटीबीपी में निरीक्षक उमेश्वर सिंह देव और माधवी देवी के पुत्र अवनीश ने 12वीं तक की शिक्षा जीआईसी लोहाघाट से ली। पंतनगर विश्वविद्यालय से स्नातक की पढाई की। इससे पूर्व अवनीश सेंट्रल बैंक में असिस्टेंट मेनेजर के पद पर सेवाएं दे चुके हैं। प्रथम प्रयास और बगैर कोचिंग के यह मुकाम हासिल किया है। अवनीश सफलता का श्रेय अपने माता-पिता को देना चाहते हैं। उनकी सफलता पर मोहित देऊपा, हिमालय सागर,हर्षित राय, सुंदर गोस्वामी, बोनिका पंत, राज महर,सुरेश पंकज ने खुशी जताई।
More Stories
शिमला से टनकपुर आने वाली रोडवेज बस में जहरखुरान ने दो यात्रियों को लूटा
पहलगाम में आतंकी हमले के विरोध में मुस्लिम समुदाय के व्यापारियों में भारी आक्रोश पाकिस्तान का पुतला दहन किया
सुरक्षा दीवार के लिए लोनिवि के पास बजट नहीं, दुधपोखरा सड़क में भूस्खलन से आवासीय भवन को खतरा