हल्द्वानी से पिथौरागढ़, मुनस्यारी, चंपावत के एक दिन में दो चक्कर लगाएगा हेलीकॉप्टर, जानें किराया
चंपावत।
हल्द्वानी से मुनस्यारी, पिथौरागढ़, चंपावत के लिए बुधवार को हुआ ट्रायल सफल रहा। डीजीसीए की अनुमति मिलने के बाद ये सेवा शुरू हो जाएगी। हेलीकॉप्टर एक दिन में इन स्थानों के दो चक्कर लगाएगा।पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए केन्द्र सरकार के सहयोग से राज्य सरकार दूरस्थ मुनस्यारी, पिथौरागढ़ और चंपावत हैली सेवा शुरू होगी। बुधवार को गौलापार स्थित हैलीपेड से इसका ट्रायल किया गया। उपजिलाधिकारी पारितोष वर्मा ने बताया कि हेरिटेज एविएशन और यूकाडा की टीम ने ट्रायल किया। डीजीसीए की टीम स्वीकृति देगी। इसके बाद सात सीटर हेलीकॉप्टर प्रतिदिन दो चक्कर लगाएगा।
एसडीएम वर्मा ने बताया कि चंपावत के लिए प्रति व्यक्ति किराया 2500 रूपये, पिथौरागढ के लिए 3000 और मुनस्यारी के लिए 3500 रूपये प्रति व्यक्ति प्रस्तावित किया गया है। उन्होंने बताया कि भारत सरकार किराए में सब्सिडी दी जा रही है। इस दौरान डीजीसीए, यूकाडा, हेरिटेज एविएशन की टीम के साथ तहसीलदार सचिन कुमार आदि उपस्थित रहे।
More Stories
सुरक्षा दीवार के लिए लोनिवि के पास बजट नहीं, दुधपोखरा सड़क में भूस्खलन से आवासीय भवन को खतरा
योग विज्ञान विभाग एस.एस.जे. विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित होने वाली अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी में देश विदेश के विशेषज्ञ करेंगे
लोहाघाट डिपो की बस475 किमी का सफर लेकिन 2 किमी में दे गई दगा, 20 पुरानी बसों का हो रहा संचालन