April 24, 2025

आम जनता की आवाज

सच का सारथी

लोहाघाट में बाल रामलीला का हुआ आयोजन

लोहाघाट में बाल रामलीला का आयोज
लोहाघाट। अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर लोहाघाट में बाल रामलीला का आयोजन किया गया। इस दौरान सीता स्वयंवर तक की लीला का मंचन किया गया।
रविवार को श्रीराम सेवा सांस्कृतिक रामलीला कमेटी के अध्यक्ष जीवन सिंह मेहता की अध्यक्षता में बाल रामलीला का शुभारंभ एसडीएम रिंकू बिष्ट ने किया। उन्होंने कहा कि नगर क्षेत्र में अयोध्या में होने वाली प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के तहत हर जगह सांस्कृतिक उत्सव का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम की शुरूआत में रुमझुमा के डांस डायरेक्टर रोहन सिंह राजपूत के दिशा निर्देशन पर कलाकारों ने गणेश वंदना पर बेहतर डांस की प्रस्तुति दी। बाल रामलीला में राम के पात्र नवनीत पांडेय, लक्ष्मण ह्दयांश पांडेय, मानवी अधिकारी सीता, जतिन पुनेठा परशुराम, आशीष सिंह रावण, विकास वाणासुर, गौरव सिंह द्वारपाल आदि ने बेहतर मंचन किया। संचालन सचिव मुकेश साह ने किया। यहां कैलाश बगौली, आनंद पुजारी, जगदीश साह, रोहन राजपूत, गोविंद वर्मा,प्रहलाद सिंह मेहता,प्रकाश पुनेठा, नवीन मुरारी, सतीश पांडेय,शैलेन्द्र राय, डीडी पांडेय,नवीन जोशी, राजेन्द्र पुनेठा, जीवन गहतोड़ी, अजय कलखुड़िया, किरन पुनेठा, रेनू गड़कोटी आदि रहे।

शेयर करे