बढ़ते कोरोना वायरस संक्रमण के रोकथाम एवं बचाव हेतु जिलाधिकारी विनीत तोमर की पहल पर जनपद के ग्राम प्रधानों के साथ वर्चुवल बैठक की। जिलाधिकारी ने कैम्प कार्यालय से ग्राम प्रधानों से वर्चुवली कहा कि तेजी से फैल रहे इस वायरस को रोकने में आपकी महत्वपूर्ण भूमिका है। उन्होंने कहा कि इस वायरस को जन सहभागिता से ही समाप्त किया जा सकता है।
जिला अधिकारी ने कहा कि वायरस अब गांव-गांव तक फैल गया है इसलिए हर किसी को अपनीं जिम्मेदारी समझ कर कोविड के नियमो का पालन करना होगा और लोगों को भी जागरूक करना होगा। जिलाधिकारी ने बताया कि वर्तमान समय में बॉर्डर पर सैंपलिंग करने पर पाया जा रहा है कि जनपद में आने वाले प्रवासियों में कोरोना संक्रमित की पुष्टि अधिक हो रही है। संक्रमित लोगो को होम आइसोलेशन किया जा रहा है लेकिन अधिकांश लोगों द्वारा कोविड के नियमो का पालन नही किया जा रहा है। जिलाधिकारी ने ग्राम प्रधानों से अनुरोध किया कि होम आइसोलेशन में रह रहे लोगों को कोविड के नियमों का शत प्रतिशत पालन कराये ओर नियमो के पालन हेतु जागरूक करें। यदि फिर भी नियमो का पालन नही किया जाता है तो उसकी सूचना प्रशासन एवं जनपद में बने कन्ट्रोल रूम में दे। उन्होंने कहा कि वेक्सीन बहुत कारागार है इसलिए सभी अपने-अपने गांव वालों को वेक्सीन लगाने हेतु जागरूक एवं प्रेरित करें, जिससे वायरस से होने वाली हानि को कम किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि गांव -गांव तक हम वेक्सिनेशन साईट बना रहे है जिसके लिए रोस्टर बनाया जा रहा है जिससे स्वास्थ्य टीम गांव-गांव आकर लोगो को वेक्सिनेशन करेंगी।
उन्होंने प्रधानों से अनुरोध किया कि सभी आम जन को वेक्सीन की दोनों डोज लगाने हेतु जागरूक एवं प्रेरित करे तभी हम इस लड़ाई से जीत सकते है। उन्होंने कहा कि अब हम सेम्पलिंग करते ही लोगो को दवाई देने का प्रयास कर रहे है। इसलिए लोगों को जागरूक करें की जो भी दवाई दी जा रही है उसे कोरोना सिम्टम्स आने पर जरूर लें और यदि कोरोना सिम्टम्स बने रहता है तो अस्पताल में अवश्य दिखाए। उन्होंने कहा कि यदि कोई व्यक्ति कोरोना के नियमो का पालन नही करता है तो उसे टोकने और रोकने में पीछे ना हटे, इस संक्रमण से बचने के लिए यह आवश्यक है।
इस मौके पर अपर जिलाधिकारी त्रिलोक सिंह मर्तोलिया, मुख्य विकास अधिकारी राजेन्द्र सिंह रावत, जिला विकास अधिकारी संतोष कुमार पंत, सहायक परियोजना अधिकारी विमी जोशी, जिला पंचायत राज अधिकारी सुरेश बेनी, आपदा प्रबंधन अधिकारी मनोज पांडे उपस्थित रहे।
More Stories
एंटी ड्रग सेल ने पीजी कॉलेज लोहाघाट में ” ज़िन्दगी को हाँ, नशे को ना कहें के तहत शपथ संपन्न करवाई
पहलगाम घटना के विरोध में कांग्रेस ने आतंकवाद और पाकिस्तान का पुतला दहन किया
मां पूर्णागिरि मेले के दौरान प्रकाश ज्वैलर्स में आभूषणों की चोरी करने वाले एक महिला समेत चार अभियुक्त पुलिस ने दबोचे