April 24, 2025

आम जनता की आवाज

सच का सारथी

मंच तामली सड़क में टैक्सी वाहन दुर्घटनाग्रस्त, चार घायल

चम्पावत । मंच तामली सड़क में भीषण वाहन दुर्घटना में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जानकारी के अनुसार देर शाम चंपावत से मंच की ओर जा रही टैक्सी वाहन संख्या यूके 03 टी ए 0797 वाहन स्वामी नीरज सिंह का टैक्सी वाहन रमैला के पास अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरा। वाहन में चालक समेत चार  लोग घायल बताए जा रहे हैं। जिसमें चालक  भवान सिंह, सतीश सिंह,कलावती देवी,मान सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय राहुल सिंह महर ने बताया कि 108 वाहन को शाम 7:30 पर फोन किया गया लेकिन वहां 8:13 में पहुंचा जबकि 108 वाहन मंच में ही खड़ा बताया जा रहा था। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि घायलों को जब मंच अस्पताल में इलाज के लिए ले गए उस समय मंच अस्पताल में एक भी डॉक्टर नहीं मिला। सूचना मिलने के बाद थाना प्रभारी मंच पहुंच गई थी।

शेयर करे