आरक्षी जनपदीय पुलिस (पुरुष), पीएसी / आईआरबी (पुरुष) तथा फायरमैन (पुरुष / महिला ) की शारीरिक मानक / दक्षता एवं लिखित परीक्षा के उपरान्त #उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग द्वारा दिनांक 21-05-2023 को निर्गत किये गये चयन परिणाम में जनपद चंपावत से आवेदन करने वाले चयनित हुये महिला / पुरुष अभ्यर्थियों का चिकित्सा / स्वास्थ्य परीक्षण हेतु दिनांक 31.05.2023 व 01-06-2023 की तिथि नियत की गई है।
चयनित हुए अभ्यर्थियों अपील की गई कि वे चिकित्सा/स्वास्थ्य परीक्षण हेतु उपरोक्त अनुक्रमांक के अनुसार नियत की गयी तिथि को समय 07:00 बजे पुलिस लाईन चंपावत में उपस्थित होना सुनिश्चित करें।
चयनित हुए अभ्यर्थियों अपील की गई कि वे चिकित्सा/स्वास्थ्य परीक्षण हेतु उपरोक्त अनुक्रमांक के अनुसार नियत की गयी तिथि को समय 07:00 बजे पुलिस लाईन चंपावत में उपस्थित होना सुनिश्चित करें।

More Stories
शिमला से टनकपुर आने वाली रोडवेज बस में जहरखुरान ने दो यात्रियों को लूटा
पहलगाम में आतंकी हमले के विरोध में मुस्लिम समुदाय के व्यापारियों में भारी आक्रोश पाकिस्तान का पुतला दहन किया
सुरक्षा दीवार के लिए लोनिवि के पास बजट नहीं, दुधपोखरा सड़क में भूस्खलन से आवासीय भवन को खतरा