ऑपरेशन क्रैक डाउन के अन्तगर्त चंपावत कोतवाली के अंतर्गत एएनटीएफ व एसओजी चम्पावत द्वारा मुडियानी क्षेत्रान्तगर्त मत्स्य पालन केन्द्र से लगभग 50 मीटर पहले चम्पावत की ओर वाहन चैकिंग अभियान के तहत संदिग्ध संदिग्ध अवस्था में स्कूटी से आ रहे 2 लोगों से कुल 14 ग्राम स्मैक बरामद की। पकड़े गए अभियुक्त चंपावत मुख्यालय के ही रहने वाले हैं। पकड़े गए आरोपी विनय जोशी पुत्र हरीश चन्द्र जोशी उम्र लगभग 21 वर्ष निवासी ग्राम पुनेठी छतार वह दूसरा आरोपी सोनू प्रहरी पुत्र लक्ष्मण राम प्रहरी उम्र 21 वर्ष निवासी बालेश्वर वार्ड का रहने वाला है। दोनों के पास से अलग-अलग 7-7 ग्राम स्मैक बरामद हुई ।
अवैध स्मैक परिवहन में इस्तेमाल 01 अदद स्कूटी सीज की गयी, दोनों अभियुक्तगणों से बरामदगी के आधार पर थाना कोतवाली चम्पावत में मुकदमा अपराध संख्या-52/2022 धारा 08/21/60 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया है। अभियुक्तगणों को माननीय न्यायालय में रिमाण्ड हेतु पेश किया जा रहा है।
गिरफतार करने वाली पुलिस टीम
उपनिरीक्षक ललित पाण्डेय थाना कोतवाली चम्पावत 02 का० नापु० रविचन्द्र भटट कोतवाली चम्पावत 103-का0 महेश मेहता (एसओजी चम्पावत)
का0 अशोक वर्मा (एएनटीएफ) शामिल रहे।
एएनटीएफ व एसओजी ने दो अभियुक्तों से 14 ग्राम स्मैक बरामद की चंपावत मुख्यालय के ही हैं दोनों आरोपी

More Stories
पहलगाम घटना के विरोध में कांग्रेस ने आतंकवाद और पाकिस्तान का पुतला दहन किया
मां पूर्णागिरि मेले के दौरान प्रकाश ज्वैलर्स में आभूषणों की चोरी करने वाले एक महिला समेत चार अभियुक्त पुलिस ने दबोचे
दुधपोखरा सरस्वती शिशु मंदिर में शिशु भारती के पदाधिकारीयों का शपथ ग्रहण संपन्न हुआ