April 24, 2025

आम जनता की आवाज

सच का सारथी

अंकिता मर्डर केस कौन थे वो वीआईपी जिन्हें देनी थी ‘एक्स्ट्रा सर्विस’?

अंकिता मर्डर केस कौन थे वो वीआईपी जिन्हें देनी थी ‘एक्स्ट्रा सर्विस’? अब एसआईटी ऐसे खोलेगी सारे राज

अंकिता हत्याकांड में एसआईटी अब वनंत्रा रिजॉर्ट के उन खास मेहमानों का पता लगाने में जुट गई है, जिनको एक्स्ट्रा सर्विस देने का दबाव अंकिता पर बनाया जाता था। इसके लिए एसआईटी साइबर सेल की मदद ले रही है। साइबर सेल की टीम ने घटनास्थल और रिजॉर्ट के पास सक्रिय रहे मोबाइल नंबरों की टॉवर सेल आईडी ट्रेकर लगाकर जांच की।
हत्याकांड के दिन: ‘हेल्प मी… मुझे यहां से बाहर निकालो, मुझे जाना है’ चिल्ला रही थी अंकिता, हुआ एक और खुलासा

सूत्रों के अनुसार, पुलकित ने पुलिस को बताया कि उसने हत्या के अगले दिन मोबाइल नहर में फेंका था ताकि अपनी कहानी सिद्ध कर सके। पुलिस दो दिनों से पुुुलकित और उसके दोस्तों से पूछताछ कर रही है।

Ankita Murder Case: कॉलेज में भी कम नहीं थे पुलकित के कारनामे, डिग्री पर उठे सवाल, सामने आई चौंकाने वाली बातें

अधिकारिक सूत्रों के मुताबिक, अब साफ होने लगा है कि पुलकित ने सोची-समझी साजिश के तहत अंकिता की हत्या की थी। 18 सितंबर को नहर में धक्का देकर अंकिता की हत्या को उसने दुर्घटना दर्शाने के लिए मोबाइल को आधार बनाया था।
मगर, पुलिस के टेक्निकल एक्सपर्ट की जांच में पता चला कि उसका मोबाइल अगले दिन दोपहर में बंद हुआ था। वह दूसरे मोबाइल पर व्हॉट्सएप चला रहा था। शनिवार को एसआईटी के साथ पुलिस की टेक्निकल एक्सपर्ट की टीम भी मौजूद थी।
उसने पुलकित को सामने बैठाकर इस बात के प्रमाण दिखाए। सूत्रों के मुताबिक, वह कभी हां तो कभी ना करता रहा। लेकिन, बाद में बताया कि अंकिता की हत्या करने के बाद जब वापस आया तो कोई कहानी बुननी थी ताकि यह हादसा लगे। ऐसे में मोबाइल अगले दिन नहर में फेंक दिया था। यही कारण है कि मोबाइल पर 19 सितंबर को भी घंटी जा रही थी।
मगर, बिना सीसीटीवी में आए वह इस जगह पर नहीं पहुंच सकता था। ऐसे में वह जंगल के रास्ते नहर तक पहुंचा और वहां मोबाइल फेंक दिया। मगर, यह स्थान भी उसी टावर लोकेशन में था, जिसमें घटनास्थल है।

शेयर करे