भींगराड़ा के रामलीला मैदान में शुक्रवार को नाख़ुड़ा आश्रम के स्वामी प्रेम सुगंध महाराज ने लधिया घाटी के लोगों से एक होकर पूरन फर्त्याल के पक्ष में वोट देने की अपील की इस दौरान उनके हजारों भक्तों के साथ स्थानीय लोग मौजूद रहे ।
माना जा रहा है कि स्वामी प्रेम सुगंध जी के हजारों भक्त स्वामी जी कहने पर लधिया घाटी से पूरन फर्त्याल बीजेपी प्रत्याशी के पक्ष में वोट देने वाले हैं। इस सभा से फर्त्याल को बहुत फायदा होने वाला है । स्वामी प्रेम सुगंध महाराज के हजारों भक्त पूरन फर्त्याल के पक्ष में वोट देंगे स्वामी जी के कहने पर लोगों ने फर्त्याल को जिताने का संकल्प लिया।
More Stories
एंटी ड्रग सेल ने पीजी कॉलेज लोहाघाट में ” ज़िन्दगी को हाँ, नशे को ना कहें के तहत शपथ संपन्न करवाई
पहलगाम घटना के विरोध में कांग्रेस ने आतंकवाद और पाकिस्तान का पुतला दहन किया
मां पूर्णागिरि मेले के दौरान प्रकाश ज्वैलर्स में आभूषणों की चोरी करने वाले एक महिला समेत चार अभियुक्त पुलिस ने दबोचे