April 24, 2025

आम जनता की आवाज

सच का सारथी

स्वामी प्रेम सुगंध महाराज ने रामलीला मैदान में लधिया घाटी को किया एक फर्त्याल को वोट देने की अपील

भींगराड़ा के रामलीला मैदान में शुक्रवार को नाख़ुड़ा आश्रम के स्वामी प्रेम सुगंध महाराज ने लधिया घाटी के लोगों से एक होकर पूरन फर्त्याल के पक्ष में वोट देने की अपील की इस दौरान उनके हजारों भक्तों के साथ स्थानीय लोग मौजूद रहे ।

माना जा रहा है कि स्वामी प्रेम सुगंध जी के हजारों भक्त  स्वामी जी कहने पर लधिया घाटी से पूरन फर्त्याल बीजेपी प्रत्याशी के पक्ष में वोट देने वाले हैं। इस सभा से फर्त्याल को बहुत फायदा होने वाला है । स्वामी प्रेम सुगंध महाराज के हजारों भक्त पूरन फर्त्याल के पक्ष में वोट देंगे स्वामी जी के कहने पर लोगों ने फर्त्याल को जिताने का संकल्प लिया।

शेयर करे