May 9, 2025

आम जनता की आवाज

सच का सारथी

बरेली से पिथौरागढ़ जा रही किया कार सुखीढांग के समीप दुर्घटनाग्रस्त एक की मौत तीन घायल

चंपावत। टनकपुर पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग में सुखीढांग के समीप कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई है।
जिसमें एक व्यक्ति की मौत और तीन लोगों के घायल होने की सूचना प्राप्त हो रही है घायलों का उपचार टनकपुर उप जिला चिकित्सालय में चल रहा है बताया जा रहा है कि यह सभी पिथौरागढ़ घूमने जा रहे थे। घटना सुबह 5:30 की बताई जा रही है जिसमें
KIA car जिसका no UP25DE1485 है जो टनकपुर से चंपावत की तरफ को आ रही थी
जिसमें 4 लोग सवार थे, घायल हैं सभी को द्वारा 108 टनकपुर अस्पताल पहुंचा दिया गया है। जानकारी के अनुसार
मनोज सन ऑफ तेजपाल उम्र 27 वर्ष निवासी बरेली बसंत विहार की दुर्घटना में मौत हो गई है। घायलों में अर्पित 27 वर्ष जितेंद्र 22 वर्ष अमन यादव 26 वर्ष गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि यह सभी पिथौरागढ़ घूमने जा रहे थे।
चल्थी की प्रभारी निर्मल लटवाल ने बताया कि सूचना मिलते ही रेस्क्यू अभियान चला कर घायलों को निकाला गया और उप जिला चिकित्सालय टनकपुर भर्ती कराया गया ।

शेयर करे