April 24, 2025

आम जनता की आवाज

सच का सारथी

जिला पंचायत उपाध्यक्ष भाजपा जिला अध्यक्ष ने आपदा ग्रस्त मटियानी,पासम का भ्रमण किया

जिला पंचायत उपाध्यक्ष भाजपा जिला अध्यक्ष ने आपदा ग्रस्त मटियानी,पासम का भ्रमण किया
चंपावत। जिला पंचायत उपाध्यक्ष ललित मोहन कुंवर के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने मटियानी, पासम आदि क्षेत्र का भ्रमण कर आपदा पीड़ितों का हाल जाना। भाजपा जिला अध्यक्ष निर्मल महारा ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर धामी के जन्मदिवस को सादगी के साथ एक मनाते हुए भाजपा कार्यकर्ताओं ने आपदा ग्रस्त क्षेत्र में पीड़ितों से मुलाकात की। साथ ही क्षेत्र में आपदा से हुए नुकसान की जानकारी जिला प्रशासन को प्रदान की। जिला पंचायत उपाध्यक्ष एलएम कुंवर ने बताया कि वह पिछले तीन दिनों से आपदा ग्रस्त क्षेत्र में हैं एसडीआरएफ की टीम के साथ रेस्क्यू अभियान में भी मदद की और क्षेत्र में रहकर लोगों की मदद कर रहे हैं। इस दौरान पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष सुभाष बगौली, ग्राम प्रधान रमेश चंद्र पांडे ग्राम प्रधान कुनाडी हुकम सिंह,ग्राम प्रधान प्रतिनिधि डूंगराबोरा महेंद्र सिंह क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रतिनिधि कैलाश सामंत, दशरथ सिंह, मनोहर सिंह, हीरा सिंह, भीम सामंत,भरत कुंवर, सूरज सिंह कुंवर, सतीश चंद्र पांडे आदि लोग मौजूद रहे।

फोटो परिचय… मटियानी में रेस्क्यू अभियान में एसडीआरएफ की मदद करते जिला पंचायत उपाध्यक्ष एलएम कुंवर

शेयर करे