सरकार ने कोर्ट को बताई तारीख, उत्तराखंड में निकाय चुनाव को लेकर तस्वीर साफ
उत्तराखंड…।
उत्तराखंड में निकाय चुनावों को लेकर तस्वीर साफ हो गई है। राज्य सरकार की ओर से महाधिवक्ता ने कोर्ट में चुनाव को लेकर एक कार्यक्रम पेश किया गया, जिसमें अधिसूचना जारी करने से लेकर चुनाव प्रक्रिया संपन्न कराने तक की तारीख बताई गई।
उत्तराखंड में इस साल के अंत तक निकायों का गठन हो जाएगा। 25 दिसंबर तक चुनाव प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी।सरकार की ओर से शुक्रवार को यह बात उत्तराखंट हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश ऋतु बाहरी और न्यायमूर्ति राकेश थपलियाल की डबल बेंच के समक्ष रखी गई।
हाई कोर्ट की डबल बेंच शुक्रवार को मोहम्मद अनवर और मोहम्मद अनीस की याचिकाओं पर सुनवाई कर रही थी। इस दौरान प्रदेश सरकार की ओर से कहा गया कि सरकार चुनाव कराने को लेकर पूरी तरह से तैयार है। प्रदेश निर्वाचन आयुक्त की तैनाती कर दी गई है।
राज्य सरकार की ओर से कोर्ट में पेश महाधिवक्ता एसएन बाबुलकर की ओर से कोर्ट में चुनाव को लेकर एक कार्यक्रम पेश किया गया। इसमें 11 नवंबर को अधिसूचना जारी करने और 25 दिसंबर तक चुनाव प्रक्रिया संपन्न करने की बात कही गई है। इससे पनने सरकार की ओर से 25 अक्टूबर तक चुनाव प्रक्रिया संपन्न की बात कोर्ट में कही गई थी। महाधिवक्ता ने यह भी कहा कि मतदाता सूची में सुधार का कार्य भी शुरू हो गया है। सरकार के जवाब पर अपनी सहमति देते हुए दोनों याचिकाओं को निस्तारित कर दिया।
राज्य सरकार की ओर से कोर्ट में पेश महाधिवक्ता एसएन बाबुलकर की ओर से कोर्ट में चुनाव को लेकर एक कार्यक्रम पेश किया गया। इसमें 11 नवंबर को अधिसूचना जारी करने और 25 दिसंबर तक चुनाव प्रक्रिया संपन्न करने की बात कही गई है। इससे पहले सरकार की ओर से 25 अक्टूबर तक चुनाव प्रक्रिया संपन्न कराने की बात कोर्ट में कही गई थी। महाधिवक्ता ने यह भी कहा अगला कि जिलों में मतदाता सूचियों में संशोधन का काम शुरू हो गया लेख सरकार के जवाब पर अदालत ने अपनी सहमति देते हुए दोनों याचिकाओं को निस्तारित कर दिया।
More Stories
लोहाघाट डिपो की बस475 किमी का सफर लेकिन 2 किमी में दे गई दगा, 20 पुरानी बसों का हो रहा संचालन
पूर्णागिरि मार्ग पर हाथी का हमला तहसनहस की रसोई
एंटी ड्रग सेल ने पीजी कॉलेज लोहाघाट में ” ज़िन्दगी को हाँ, नशे को ना कहें के तहत शपथ संपन्न करवाई