April 24, 2025

आम जनता की आवाज

सच का सारथी

निधि गहतोडी का NEET में हुआ चयन

चंपावत। निधि गहतोडी का NEET में हुआ चयन ।

पाटी ब्लॉक के तौली गांव निवासी निधि गहतोडी ने 12वीं के बाद ऑनलाइन पढाई करके पहले ही प्रयास परीक्षा NEET की परीक्षा उत्तीर्ण कर ली है।

कड़ी मेहनत और  आनलाइन पढ़ाई करके NEET की परीक्षा उत्तीर्ण कर ली है। सुशीला तिवारी राजकीय मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी में दाखिला भी ले लिया है। उनकी आरम्भिक पढाई स.शि.म.पाटी से हुई थी इसके वाद हा०स्कूल एवं  इंटर की

पढ़ाई जवाहर नवोदय स्कूल चम्पावत से की। इनके बडे भाई श्रीनगर से इन्जिनियरिंग की पढ़ाई कर रहे हैं । निधि का लक्ष्य डाक्टर बनकर समाज सेवा करना है। निधि ने अपनी इस विशेष सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और गुरुजनों को दिया है ।

शेयर करे