चंपावत।सरस्वती शिशु मंदिर मादली में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी कार्यक्रम बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व नामित सभासद कैलाश पांडे रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षत देवी लाल वर्मा ने की। श्रीकृष्ण-राधा की वेशभूषा में बच्चों ने सबका मन मोह लिया। कार्यक्रम का संचालन नवीन चन्द्र पाण्डेय ने किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य हीराबल्लभ उप्रेती ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। मुख्य अतिथि कैलाश पाण्डेय ने बच्चों को प्रथम द्वितीय, तृतीय पुरस्कार प्रदान किया। कार्यक्रम को सफल बनाने मीना तड़ागी, शंकर भट्ट, सीमा बोहरा, दीपा गहतोड़ी,रेनू पाण्डेय, ममता बोहरा, आरती ने अपना महत्वपूर्ण सहयोग प्रदान किया योगदान दिया।
प्रतियोगिता में नित्यांश (कृष्ण) प्रथम पहले स्थान पर
रोहित पाण्डेय (कृष्ण) द्वितीय स्थान पर
प्रियांशु पन्त (कृष्ण) तृतीय तृतीय स्थान पर रहे।
तनुजा सामन्त (राधा) प्रथम स्थान योगिता महर (राधा) द्वितीय स्थान पर युविका रैंशवाल (राधा) तृतीय स्थान पर रही।
More Stories
एंटी ड्रग सेल ने पीजी कॉलेज लोहाघाट में ” ज़िन्दगी को हाँ, नशे को ना कहें के तहत शपथ संपन्न करवाई
पहलगाम घटना के विरोध में कांग्रेस ने आतंकवाद और पाकिस्तान का पुतला दहन किया
मां पूर्णागिरि मेले के दौरान प्रकाश ज्वैलर्स में आभूषणों की चोरी करने वाले एक महिला समेत चार अभियुक्त पुलिस ने दबोचे