April 24, 2025

आम जनता की आवाज

सच का सारथी

डाइट प्रवक्ता डॉ कमल गहतोड़ी के शोध प्रस्ताव को यूसर्क से मिली मंजूरी

डाइट प्रवक्ता डॉ कमल गहतोड़ी के शोध प्रस्ताव को यूसर्क से मिली मंजूरी
चंपावत। उत्तराखंड विज्ञान शिक्षा और शोध केंद्र (यूसर्क) देहरादून ने जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान लोहाघाट के प्रवक्ता डॉ. कमल गहतोड़ी के शोध प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान की है। डॉ. गहतोड़ी ने उक्त शोध प्रस्ताव ” फॉरेस्ट फायर अवेयरनेस एंड प्रीवेंशन सिस्टम” पर तैयार किया है। यूसर्क के वरिष्ठ वैज्ञानिकों द्वारा स्क्रूटनी एवं प्रेजेंटेशन के आधार पर उनके इस प्रस्ताव को उत्तराखंड राज्य और जनपद चंपावत हेतु उपयुक्त मानते हुए वित्तीय स्वीकृति भी प्रदान कर दी है। अपने शोध प्रस्ताव में डॉ. गहतोड़ी ने प्रतिवर्ष जिले एवं राज्य में वनाग्नि की घटनाओं के प्रति जागरूकता हेतु शिक्षा विभाग तथा अन्य हितधारकों के सहयोग से एफ एफ ए पी सिस्टम तैयार करने की शानदार पहल की है। दो वर्ष तक चलने वाले इस शोध कार्य हेतु फिलहाल यूसर्क से 180000 रुपए की धनराशि भी मंजूर हो चुकी है। डॉ. गहतोड़ी को यूसर्क ने इस शोध हेतु प्रोजेक्ट इन्वेस्टिगेटर नियुक्त किया है। प्रथम चरण में यह कार्यक्रम जिले के सभी ब्लाकों की 40 संवेदनशील वन पंचायत क्षेत्रों में प्रारंभ किया जाएगा। यूसर्क जैसी प्रतिष्ठित संस्था से शोध प्रस्ताव की मंजूरी पर डायट प्राचार्य एच आर कोहली ने उनके इस प्रयास को डाइट तथा जनपद हेतु एक अनुकरणीय प्रयास माना है। शोध कार्य में प्रवक्ता नवीन उपाध्याय सहित कुछ अन्य संकाय सदस्य तथा शिक्षक उनका सहयोग करेंगे। डॉ. गहतोड़ी ने इस हेतु डाइट प्राचार्य एच आर कोहली तथा यूसर्क के वरिष्ठ वैज्ञानिकों का आभार जताया है।

शेयर करे